CRIMEDELHIDHARUHERAHARYANARAJASTHANREWARI

ATM Fraud गिरोह का पर्दाफाश: 2 राज्यों में 9 वारदात कुबूलीं, 50 एटीएम Card बरामद

धारूहेडा: स्थानीय पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल कर बुजुर्गों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 9 वारदात कुबूलीं है। पकड़े गए बदमाश से अलग-अलग बैंकों के 50 एटीएम कार्ड बरामद किए हैं, इसके जरिए ठगी की जा रही थी।

पानीपत में चार पुलिसकर्मी बर्खास्त: एसपी ने अलग-अलग मामलों में लिया कड़ा एक्शन

Haryana free Scooty Yojana
Haryana free Scooty Yojana: लड़कियों के उज्जवल भविष्य के हरियाणा सरकार ने चलाई फ्री स्कूटी योजना! जानें कैसे करें आवेदन

पुलिस के अनुसार, 27 नवंबर को गांव नंदरामपुर बास निवासी राजाराम के साथ धारूहेड़ा में बूथ पर एटीएम कार्ड चेंज कर 70 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई। राजराम ने एटीएम बूथ पर दो अनजान व्यक्तियों से पैसे निकालने में मदद मांगी। इसके बाद शातिर बदमाशों ने कार्ड चेंज कर वारदात को अंजाम दिया था। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो इसमें पलवल निवासी हनीफ का नाम सामने आया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से हनीफ को गिरफ्तार कर 2 दिन के रिमांड पर लिया तो मामले का खुलासा हुआ।

https://www.best24news.com/?p=26018

नोएडा, जेवर, पलवल, पटौदी में की वारदात:
पकड़ा गया शातिर हनीफ पलवल का रहने वाला है। गिरोह में जयपाल और शौकत भी शामिल हैं। हनीफ ने बताया कि उनके गिरोह ने ऐसी 4 वारदात नोएडा, 2 पलवल, 2 वारदात यूपी के जेवर और 1 वारदात गुरुग्राम के पटौदी में की है। 27 नवंबर को आखिरी बार गिरोह ने धारूहेड़ा में वारदात को अंजाम दिया था। उसके बाद में यह पकडा गया।

Haryana News
Haryana News: अब महिलाओं को आसानी से मिलेगा लोन, ऐसे करें Apply

पहली डोज लगने के बाद युवक ने तोडा दम, परिजनों ने किया हंगामा

वारदातों का खुलासा:
गुरुग्राम के बिलासपुर कस्बे में कार्ड बदल एक लाख रुपए निकाले।
धारूहेड़ा में एटीएम कार्ड बदल बैंक खाते से 18 हजार रुपये निकाले।
सिधरावली में एक लड़की का एटीएम कार्ड बदलकर 44 हजार रुपये निकाले।
उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति का कार्ड बोलकर 1 लाख 30 हजार रुपये निकाले।
नोएडा मे एटीएम बूथ पर कार्ड बदलकर तीनों ने एक लाख रुपये निकाले।
सिधरावली में एटीएम कार्ड बदलकर 70 हजार रुपए निकाले।
रघुपुरा के व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख रुपये निकाले।
ग्रेटर नोएडा एटीएम कार्ड बदलकर 50 हजार रुपये निकाले।
गुरुग्राम एटीएम कार्ड बदल कर 11 हजार रुपये निकाले।

Smart Yojana
Smart Yojana: अब रुकेगी बिजली चोरी, स्मार्टफोन की तरह रिचार्ज होगा बिजली मीटर

बुजुर्ग व श्रमिक निशाने पर:
गिरोह में शामिल हनीफ और उसके साथियों के निशाने पर बुजुर्ग व श्रमिक ही होते थे। नकदी निकालने में असमर्थ रहने पर मदद का झांसा देकर कार्ड चेंज कर लेते थे। बाद में किसी दूसरी जगह पर जाकर कार्ड से नकदी साफ कर देते थे। इस गिरोह से जुडे दो आरोपी अभी फरार है, उन्हे दबोचने के लिए दबीश दी जा रही है।
सुरेश कुमार, सेक्टर छह थाना प्रभारी

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button