Dharuhera: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फूलों की बिक्री ने तोडा दीवाली का रिकोर्ड

FLOWER
धारूहेडा: अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के दिल झंडे व फूलों की बिक्री ने दीपावली के रिकार्ड तोड़ दिए। बढती डिमांड के चलते इस बार 22 जनवरी को फूल 300 से 400 तक बेचे गए।Rewari: गांव के नाम का बोर्ड लगाने के लिए Dc को भेजा पत्र प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए शहर मे मंदिरो व घरो को खूब सजाया गया । जगह-जगह भगवा ध्वज लहराए गएहै।  मंदिरों में विशेष आयोजन किए । जहां प्रतिदिन धारूहेडा में फूल 80 से 90 रुपए किलो बिक रहा था वहीं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 300 से 400 रुपए किलो बिका। । व्यापारियों के अनुसार डिमांड बढ़ने के कारण भाव में तेजी आई थी।shri ram

शाम को नहीं मिले फूल

फूल व्यापारी का कहना है गुलाब के साथ केसरिया गेंदा फूल की डिमांड बढ़ गई है। मंडी में आज तक किसी त्योहार पर इतने भाव नहीं बढ़े। दीपावली के समय भी गुलाब 150 रुपए किलो बिका था। लेकिन प्रभु श्री राम के उत्सव को देखते हुए गुलाब 300 से 400 रुपए किलो बिका है। इतना ही नही दोपहर तक ही सभी दुकानो पर फूलो का स्टॉक खत्म हो गया था।गुरूग्राम में HUMANA- MACQUARIE कंपनी ने निकाली जागरूकता रैली

नंदरामपुर बास में होती है फूलों की खेती

धारूहेडा के राम नगर, नंदरामपुर व कई गावों में फूलों की खेती होती है। किसान फूलो को सीधे दिल्ली व गुरूग्राम मंडी में भेजते है, वहीं से फिर दुकानदारो के पास ये फूल पहुंच रहे है।