मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Dharuhera News: सेक्टर चार को अलग वार्ड बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

On: July 24, 2025 4:56 PM
Follow Us:
SECTOR 4 DHARUHERA

Dharuhera News : नगर पालिका धारूहेड़ा में प्रस्तावित नई वार्डबंदी को लेकर स्थानीय निवासियों की ओर से सक्रियता तेज हो गई है। इसी कड़ी में सेक्टर चार के लोगों ने आरडब्लूए के माध्यम से नपा सचिव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सेक्टर चार को अलग वार्ड के रूप में घोषित करने की मांग की गई।

आरडब्लूए के प्रधान नरेंद्र यादव ने बताया कि सेक्टर चार की जनसंख्या और भौगोलिक स्थिति इतनी सघन है कि यह एक स्वतंत्र वार्ड की सभी शर्तें पूरी करता है। उनका कहना है कि यदि सेक्टर चार को किसी अन्य वार्ड में मिलाया जाता है, तो इससे वहां के लोगों की आवाज प्रशासन तक ठीक से नहीं पहुंच पाएगी और विकास कार्यों में परेशानी होती है।Dharuhera News

 

बता दे फिलवाड वार्ड तीन में सेक्टर चार, सैनी मोहल्ला व बंजरग नगर को शामिल किया है तथा यह वार्ड नप का सबसे बडा वार्ड है। इस वार्ड में फिलहाल 2600 से ज्यादा मतदाता है। वार्ड तीन को केवल सेक्टर चार के मतदाता शामिल किए जाएं ताकि वार्ड छोटा हो सके तथा सेक्टर की मांगे उठाई जा सके। सेक्टर चार में 1300 से ज्यादा मतदाता है। ऐसे में अगल से वार्ड आसानी से बनाया जा सकता है।प्रधान ने बताया कि डीसी, डीएमसी व चुनाव विभाग को डाक के माध्यम से लेटर भेजा गया है।

NARENDER YADAV PRDसेक्टर चार एचएसवीपी में होने के चलते काफी कार्य वहीं से करवाने पडते है। ऐसे में इस वार्ड में अन्य कोलानी शामिल होने से वे कार्य नहीं हो पाते है सेक्टर चार को सेक्टर 6 की तर्ज पर अलग वार्ड बनाया जाए ताकि विकास कार्य हो सके।
नरेंद्र यादव, प्रधान आरडब्लूए धारूहेड़ा
………..

 

 

 

 

mohit sec npa dhrवार्ड बंदी होनी है। सेक्टर चार की ओर से अलग से वार्ड बनाने के लिए सेक्टर चार आरडब्लूए की ओर से ज्ञापन सौपा गया है। वार्ड बंदी करने वाली टीम को यह ज्ञापन दे दिया जाएगा ताकि इसको लेकर सुनवाई की जा सके।
मोहित, सचिव, नपा धारूहेड़ा

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now