Dharuhera: बडा अवरोधक रूकवाने के सौंपा ज्ञापन, नपा प्रशासन ने दिया ये जबाब
धारूहेडा: यहां के सैनी मोहल्ले के लोगो ने नपा सचिव को ज्ञापन देकर सेक्टर चार के मैन गेट के पास बनाए जा रहे अवरोधक को रूकवाने की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से वार्ड वासियो ने कहा कि सेक्टर चार गेट के पास पहले ही पानी बहाव को सेक्टर चार जाने से रोकने के लिए अवरोधक बनाया हुआ है। बरसाती मौसम के चलते अब नपा की ओर से इस अवरोधक को ओर बडा किया जा रहा है।
अवरोधक के बडा करने के बाद पानी का बहाव सेनी कालोनी, ज्योतिबा पार्क मे हो जाएगा। जिसके चलते कालोनी वासियो के लिए जलभराव की समस्या को सकती है।Wrestlers Protest: नाबालिग पहलवान ने बीजेपी सांसद बृजभूषण पर लगाए आरोप लिए वापस, अब कोर्ट पर टीकी निगाहें
ज्ञापन के माध्यम से लोगो ने पानी की निकासी के सही से प्रबंध किए जाए न कि बडा अवरोधक बनाकर पानी को रोका जाए। इस मौके पर ज्ञापन देने वाले में संदीप कुमार,निरंजन लाल, रतन सैनी, संजय कुमार, धर्मबीर, राजेद्र सिंह, शमशेर सिंह व मुकेश कुमार आदि शामिल रहे।
चल रही है बातचीत: लोगो की शिकायत मिलते ही चेयरमैन कंवर सिंह व उपचेयरम अजय जागडा कालोनीवासियो से मिले। उनका कहना है इनता बडा अवरोधक नही बनाया जाएगा जिससे सैन कालोनी मे पानी जाए। पैमाईस करने के बाद ही इसे उच्चा उठाने का निर्णय लिया है।
Rewari: पुस्तेनी जमीन बटवारो को लेकर भाईयो में चले जमकर लाठी-फरसे
क्या कहते है अधिकारी: भिवाडी का काला पानी शमशान घाट व नपा कार्यालय मे घुस आता है। इसके लिए थोडा सा अवरोधक उठाया जा रहा है। नाला को भी उच्चा उठाया जाएगा ताकि सैनी कालोनी मे पानी नही जाए। वार्ड पार्षदो की सहमति से ही यह फैसला लिया गया है।
हरीश कुमार, जेई नपा धारूहेडा