Rewari Municipal Council : रेवाडी नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को प्रॉपर्टी ID को लेकर जमकर हंगामा हुआ। कर्मचारियों का आरोप है कि बहस के बाद पार्षद ने फाइल फेंक दीं और कंप्यूटर की LED तोड़ दी। मामला पुलिस (Police Station) थाने तक पहुंच गया है। Rewari Municipal Council
Bhiwadi News: Alwar Bypass पर बने रेंप को लेकर Rajasthan Haryana प्रशासन में तना तनी ?
बता दे कि वार्ड नंबर 31 के पार्षद सतेंद्र कुमार अपना काम लेकर कार्यालय पहुंचे हुए थे, जिनकी नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी (EO) संदीप मलिक के साथ तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ गई कि पार्षद ने हमांगा कर दिया। इस मामले में पार्षद सतेंद्र कुमार कोई भी बयान देने से बच रहे हैं।
जानिए क्या है विवाद Rewari Municipal Counci
कर्मचारी ने बताया कि पार्षद सतेंद्र कुमार की पत्नी के नाम पर कहीं कोई प्रॉपर्टी है। इस प्रॉपर्टी की ID उन्होंने 12 मार्च को अप्लाई की थी। लेकिन, कागजात पूरे न होने के कारण उसे रिवर्ट कर दिया गया। Rewari Municipal Council बुधवार को पार्षद इसी ID को लेकर पहुंचे। उन्होंने कागजात रिवर्ट करने का कारण पूछा तो EO ने कहा कि कर्मचारी से बात कर बताते हैं।
पार्षद पर बतमीजी का आरोप Rewari Municipal Council
नगर परिषद की महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है वह EO के कमरे में बैठी हुई थी। इसी दौरान पार्षद सतेंद्र वहां पहुंचे। उन्होंने आते ही सभी कर्मचारियों से बदतमीजी से बात करना शुरू कर दिया। वह किसी की सुन नहीं रहे थे। बस अपनी सुनाए जा रहे थे।
Breaking News: क्या हृदयांश की जान बचा पाएगी सरकार, 17 करोड का इंतजाम कैसे होगा ?
कई बार सही बात करने की अपील लेकिन बार बार बदतमीजी ही करते रहे।इस पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज भी सामने आया है। उसमें पार्षद सतेंद्र कुमार फाइल को फेंकते हुए और बाहर निकलते समय LED को हाथ मारते दिख रहे है।
Haryana Group C के पदों पर निकाली बंफर भर्ती, जानिए कैसे करे अप्लाई ?
फाइल फेंकी, LED तोड़ी Rewari Municipal Council
पार्षद पर आरोप है कि उन्होंने EO के साथ बदतमीजी करने के बाद बाहर जाते वक्त फाइल फेंक दी। फिर कंप्यूटर की LED में हाथ मार दिया, जिससे वह जमीन पर गिरकर टूट गई। EO ने इसकी सूचना पुलिस को दी। उन्होंने पार्षद के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।