Haryana: किसान यूनियन ने रेवाड़ी में बुलाई आपातकाल बैठक, सोमवाार को खनोरी बोर्डर के लिए होगें रवाना

Haryana : भारतीय किसान यूनियन चढूनी जिला रेवाड़ी की टीम की आपात बैठक रविवार को किसान भवन में हुई । समय सिंह प्रधान ने बताया कि खनोरी बॉर्डर पंजाब के ऊपर जो किसान आंदोलन चल रहा है वह जायज मांगों को लेकर है।

सरकार कर रही अनदेखी: उन्होनें कहा कि किसानों की हक व मांगो को लेकर किसान नेता डालेवाल की अगुवाई में 18 दिन से अनशन पर है। फिर भी सरकार नहीं सुन रही । किसान यूनियन कड़े शब्दों में सरकर का विरोध किया है।

 

Haryana: Farmers Union called emergency meeting in Rewari, will leave for Khanori border on Monday.
Haryana: Farmers Union called emergency meeting in Rewari, will leave for Khanori border on Monday.

उन्होंने बताया रेवाड़ी व धारूहेड़स किसान संगठन से जत्था सोमवार को धरना स्थल के लिए रवाना होगा। उसके बाद यूनियन के साथ् बैठक कर विचार विमर्श होगा। खनोरी बॉर्डर से आने के बाद सभी किसान संगठनों को एक चिट्ठी भेजी जाएगी ।

सभी संगठनों को इकट्ठा करके और किसान आंदोलन को बहुत तेजी से आगे चलाया जाएगा । किसान यूनियन से जो आदेश आएगा उसका रेवाड़ी के संगठन पालन करेगी।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर राज सिंह ढिल्लों, धर्मपाल नंबरदार, अशोक, राजेंद्र गहरा, राजकुमार, शीशराम, ममता यादव, रामचंद्र, रोशन लाल, संवाचंद, वेद सुल्तानिया अािद किसान नेता मौके पर मौजूद रहे!