Turkey-Syria Earthquake: तबाही में 21000 मौतें, भूकंप के 100 घंटे! जानिए अपडेट

TURKI

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में आए भीषण भूकंप (earthquake) से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,000 से ऊपर पहुंच गई है।Rewari Crime: धारूहेडा सत्यम कंपनी के प्लाट हैड पर लाठी डंडो से हमला, कार के शीशे तोडे

संयुक्त राष्ट्र की पहली मेडिकल सहायता सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गई है। अधिकारियों का मानना है कि समय बीतने का साथ ही ज्यादा लोगों के बचने की उम्मीदें कम होती जा रही है।

Narnaul Crime: मां ही निकली मासूम की हत्यारण, यूं हुआ खुला राज
भीषण ठंड में राहत और बचाव के काम में लगी टीमों में शामिल एक्सपर्ट्स का मानना है कि भूकंप आने के करीब 100 घंटे होने वाले हैं।

जबकि भूकंप जैसी किसी बड़ी प्राकृतिक आपदा के 72 घंटे बाद मलबे में ज्यादा लोगों के जिंदा बचे होने की उम्मीदें लगातार कम होती जाती हैं।

तुर्की में आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 2011 में जापान के पास आए भूकंप में मरने वालों की संख्या को पार कर गई है. जिससे सुनामी आई थी और 18,400 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

 

उधर भूकंप के बाद पहली बार एक सहायता काफिला सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले उत्तर-पश्चिमी सीरिया पहुंचा है. बाब अल-हवा सीमा पर एक अधिकारी ने कहा कि इससे लोगों का जीवन बचाने में मदद मिलेगी.Narnaul Crime: मां ही निकली मासूम की हत्यारण, यूं हुआ खुला राज

लगभग एक दशक पहले UN सुरक्षा परिषद से मंजूर सीमा पार सहायता अभियान के हिस्से के रूप में उत्तर पश्चिमी सीरिया के विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों में रहने वाले चालीस लाख लोगों को बाब अल-हवा क्रॉसिंग पर निर्भर रहना पड़ा है

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सुरक्षा परिषद से सहायता देने के लिए तुर्की और सीरिया के बीच नए ट्रांस बॉर्डर मानवीय सहायता रास्ते खोलने की अपील की.