Best24News, PayTm: आज के समय में ज्यादातर लोगों ने कैश रखना छोड़ दिया हैI लोग डिजिटल पेमेंट ज्यादा करते हैं.I आंकड़ों के अनुसार रियल टाइम डिजिटल पेमेंट के मामले में भारत दुनिया में पहले स्थान पर है.IRewari: जानिए धारूहेड़ा को बजट में क्या मिला?
दूसरे नंबर पर चीन और तीसरे पर साउथ कोरिया हैI भारत में 2019 से लेकर 2021 तक इसमें 90% की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी I डिजिटल पेमेंट के बढ़ते बाजार के बीच पेटीएम पेमेंट्स बैंक को आरबीआई ने बड़ा झटका दिया हैI अगर आप भी पेटीएम यूज करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैI
यूज करने वाले कस्टमर्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। RBI ने Paytm पर नए कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगा दी है। इतना ही नहीं, Paytm पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट और FasTag में डिपाजिट और टॉप- अप की सुविधा पर भी रोक लगा दी गई है।सावधान! रेवाड़ी के मसानी में दिखाई दिए Tiger के पग मार्क..
पाबंदी से चौपट होगा व्यापार
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से बुधवार को डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विस देने वाली कंपनी पर नया कस्टमर जोड़ने पर पाबंदी लगाते ही ग्राहकों में अफरा तफरी मच गई है। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि ये फैसला (PayTm Payment Bank) तुरंत प्रभाव से लागू किया जा रहा है।
Deposit- Top-up नहीं होंगे स्वीकार
.
आरबीआई ने कहा है कि बैंक के ग्राहकों द्वारा सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट, प्रीपेड इस्ट्रूमेंट्स, FasTag, नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) समेत अपने खातों से शेष राशि की निकासी या उपयोग की अनुमति बिना किसी प्रतिबंध के दी जाएगी. RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ ये एक्शन बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 35A के तहत लिया है.
जानिए PayTm पर क्यों की कार्रवाई
रिजर्व बैंक की ओर से PayTm Payment Bank पर बडी कार्रवाई की गई। एक ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटर्स के द्वारा सत्पापित रिपोर्ट के बाद पेटीएम की बैंकिंग सर्विस में गैर अनुपालन और मैटेरियल सुपरवाइजरी की खमिया मिली है, इसी के चलते ये बडा फेसला दिया गया है।
आदेश के तहत नए ग्राहक जोड़ने पर पाबंदी के साथ ही आगामी 29 फरवरी 2024 के बाद से मौजूदा ग्राहकों के अकाउंट्स में भी ट्राजैक्शंस पर रोक लगा दी गई है। ग्राहको को करोडो को लेन देन ठप हो गया है।MCD Dharuhera: No Loss No Profit का बजट होगा “पेश’