मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Good news: अब WhatsApp पर भी कर सकेंगे मेट्रो Ticket Booking , जानिए कैसे करे बुकिंग ?

On: October 6, 2023 1:39 PM
Follow Us:

दिल्ली- DMRC ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली- एनसीआर क्षेत्र में मेट्रो के सफर करने वालो केा बडा तोहफा दिया है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने UPI, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, WhatsApp, Paytm/ Phone pay (एयरपोर्ट लाइन पर) के माध्यम से QR टिकटिंग की सुविधा उपलब्ध है.Rewari: संत घनश्याम दास की पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन

WhatsApp टिकटिंग सेवा की खासियत

  • एक व्यक्ति द्वारा एक बार में अधिकतम 6 QR टिकट तैयार किए जा सकते हैं.
  • व्हाट्सएप टिकटिंग में टिकट रद्द करने की अनुमति नहीं है.
  • क्रेडिट/ डेबिट कार्ड के माध्यम से किए गए लेनदेन पर सीमांत सुविधा शुल्क लागू किया जाएगा.
  • यूपीआई- आधारित लेनदेन के लिए कोई सुविधा शुल्क नहीं लिया जाएगा.
  • सभी लाइनों के लिए सुबह 6 बजे से रात 9 बजे के बीच और एयरपोर्ट लाइन (ऑरेंज लाइन) के लिए सुबह 4 बजे से रात 11 बजे तक टिकट बुक किए जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें  Bhiwadi: 77.40 करोड़ रुपए खर्च कर ओवरब्रिज बनाया, फिर भी नहीं मिली जाम से निजात

पहले एयरपोर्ट पर किय था ट्रायल: बता दे कि दिल्ली मेट्रो द्वारा इसी साल मई में एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर व्हाट्सएप आधारित नई टिकटिंग प्रणाली की शुरुआत की थी. सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और अब दिल्ली मेट्रो ने गुरुग्राम रैपिड मेट्रो सहित Delhi- NCR के लिए इस टिकटिंग प्रणाली का विस्तार कर दिया है.

ऐसे करें टिकट बुक

अपने फ़ोन की कॉन्टेक्ट लिस्ट में DMRC का आधिकारिक WhatsApp नंबर 9650855800 जोड़ें. वैकल्पिक रूप से, आप चैटबॉट QR कोड को स्कैन कर सकते हैं जो सभी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन टिकट और कस्टमर सर्विस डेस्क पर प्रदर्शित होता है. वॉट्सऐप के जरिए 9650855800 पर नए जोड़े गए संपर्क को “Hi” लिखकर भेजें.Rewari: संत घनश्याम दास की पुण्यतिथि पर भंडारे का आयोजन

यह भी पढ़ें  Rewari: सामूदायिक केंद्र की होगी कायाकल्प, प्रधान व पूर्व चेयरमैन ने किया निरीक्षण

सूची से अपनी पसंदीदा पसंद का चयन करें. फिर टिकट खरीदें, अंतिम यात्रा टिकट, या ‘टिकट पुनः प्राप्त करें का विकल्प चुनें. इसके बाद, सोर्स स्टेशन और डेस्टिनेशन सिलेक्ट करे और तय करें कि आप कितने टिकट खरीदेंगे.

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now