DELHINATIONALRAILWAYS

भारत का एकमात्र रेलवे स्टेशन, जहां बिना वीजा व पासपोर्ट चले गए तो होगी जेल

दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railway) दुनियाभर के​ लिए मशहूर है। आजाद हिंदुतान में भारतीय नागरिक को जाने के लिए को कोई कागजात दिखाने की जरूरत नहीं है। देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है, जहां जाने के लिए आपको वीजा और पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है। इसके बिना वहां पर एंट्री नहीं है।Bawal News: जयकारो के साथ ओढी से हुई पद यात्रा रवाना

 

बता दे कि भारत में कुल 800 से अधिक रेलवे स्टेशन हैं, जो पूरे देश में फैले हुए हैं।​ हिंदुस्तान के किसी भी स्टेशन पर भारतीय बिना बीजा व पासपोर्ट के जा सकते है। लेकिन एक ऐसा स्टेशन जिस पर जाने के लिए पासपोर्ट व बीजा जरूरी है।
Haryana News: बिना दहेज रचाई शादी, ADGP ने दिया आशीर्वाद

Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली उठान को करेंगें रवाना
Hisar Airport को मिला उड़ान भरने का लाइसेंस, नरेंद्र मोदी पहली इस दिन उठान को करेंगें रवाना !

जानिए स्टेशन का नाम
अटारी पंजाब में हिंदुस्तान का आखिरी रेलवे स्टेशन है। इसके एक तरफ अमृतसर तो दूसरी तरफ लाहौर है। ये स्टेशन तो बडा नहीं है, लेकिन यहां का रोल बहुत बड़ा है।

पहले इस रेलवे स्टेशन का नाम अटारी (Atari) था। अब इस स्टेशन को अटारी श्याम सिंह स्टेशन (Atari Shyam Singh) के नाम से जाना जाता है। यहां पर जाने के लिए पाकिस्तानी वीजा अनिवार्य कर दिया गया है। खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों से 24 घंटे घिरा रहता है।Political News: शादी के न्यौता के बहाने Rewari के कार्यकर्ताओ में भरा जोश

इस ट्रेन दिखाई जाती थी हरी झंडी
इस रेलवे स्टेशन से देश की सबसे वीवीआईपी ट्रेन समझौता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जाती थी। इस रेलवे स्टेशन से हर रेलवे टिकट खरीदने वालों का पासपोर्ट नंबर लिखा जाता है और उन्हें कन्फर्म सीट मिलती है।

Haryana: इस शहर में बनेगा 10 लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर, 60000 वाहन चालकों केा मिलेगी राहत
Haryana: इस शहर में बनेगा 10 KM लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर, 60000 वाहन चालकों को मिलेगी राहत

 

 

INLO JJP
Haryana Political News: JJP और INLD में चुनाव चिन्ह ‘चश्मा’ को नेकर गृ​ह युद्ध, हाईकोर्ट पहुंचा मामला

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button