Delhi News: राजधानी दिल्ली वासियों के लिए बडी खुशी की खबर है। मानसून से पहले दिल्ली की सडके चकाचक होने वाली हैंं। बता दे कि दिल्ली में पहले चरण के तहत 250 KM और दूसरे चरण के तहत 350 KM तक की सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी।
मानसून पहले होगा काम: PWD मंत्री प्रवेश वर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि ऐसी जर्जर सड़कों की पहचान कर ली गई है। अब इनकी मरम्मत का काम शुरू करवा दिया गया है। करीब 600 KM लंबी सड़कों की सूरत बदल जाएगी।
ठेकेदार की होगी जिम्मेदारी: बता दे अक्सर ठेकेदा घटिया मेटिरियल से सडके बना देता है। अगर मरम्मत के बाद दोबारा कोई सड़क टूटती है तो उसे ठीक करवाने की जिम्मेदारी संबंधित ठेक्दारी की होगी। साफ कहा है कि ऐवज में PWD विभाग कोई खर्चा नहीं देगा ं
चरणो की मरम्मत के लिए बजट आवंटन का काम शुरू हो चुका है। अगर मरम्मत के बाद दोबारा कोई सड़क टूटती है तो उसे ठीक करवाने की जिम्मेदारी संबंधित ठेक्दारी की होगी।
दो चरणों में होगा सड़कों की मरम्मत का कार्य
पहले चरण के तहत 250KM और दूसरे चरण के तहत 250 से 300KM तक की सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी। ऐसी खराब सड़कों की पहचान की जा रही है जिनकी हालत खराब है।
हो चुकी है पहचान: PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में ऐसी जर्जर सड़कों की पहचान हो चुकी है। इनके लिए टेंडर भी जारी हो चुके हैं। नोएडा लिंक रोड, भैरो मार्ग के पास रिंग रोड खंड और आउटर रिंग रोड जैसे इलाकों पर काम शुरू हो चुका है। यहां सड़कों के गड्ढे भरे जा रहे हैं। Delhi News

















