BREAKING NEWSDELHI

Delhi News : 8 से 10 तक दिल्ली रहेगी बंद, जानिए क्यों?

दिल्ली: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सितंबर माह में चार दिनों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली तीन दिन बंद रहेगी। साफ जाहिए बदं होने के चलते दिल्ली की सडकों पर सन्नाटा पसरा रहेगा।Rewari: 9 साल बाद से फरार पीओ अलवर से काबू, जानिए कैसे चढा हत्थे

दिल्ली में सितंबर माह में होने वाले जी-20 समिट के आयोजन में सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों के हिस्सा लेने के चलते दिल्ली पुलिस व प्रशासन ने सुरक्षा के लिए ये कदम उठाए गए है। सुरक्षा, भीड नहीं होने के चलते यह निर्णय लिया गया है।

 

Delhi Metro
Metro News: दिल्ली और हरियाणा के बीच बढेगी कनेक्टिविटी, कोरिडोर को मिली हरि झंडी

जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान वैसे तो नई दिल्ली का इलाका ही सबसे ज्यादा प्रभावित रहेगा, लेकिन 10 सितंबर को सेंट्रल, नॉर्थ और ईस्ट दिल्ली में भी कुछ रास्ते दोपहर तक बंद किए जाएंगे। इस दौरान और बड़े क्षेत्र में ट्रैफिक मूवमेंट बाधित होने की संभावना है।Rewari: मधुमक्खी पालन व्यवसायी को बंधक बनाकर 1.20 लाख की मधुमक्खी लूटी

जारी की एडवाईजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जी-20 के तहत जारी एडवाइजरी में कहा है कि सितंबर माह में सात से लेकर 10 तारीख की मध्यरात्रि तक लुटियन्स दिल्ली में बसें नहीं चलेंगी। ऐसे में अगर लोगों को कहीं जाना है तो उन्हें मेट्रो लेने की सलाह दी गई है।

जानिए क्या है नियम
  • जो लोग लुटियंस दिल्ली इलाके में रहते हैं या वो पर्यटक जो इलाकों के होटलों में रुके हैं उन्हें टैक्सी या ऑटोरिक्शा से आने-जाने की इजाजत होगी।
  • दिल्ली एयरपोर्ट से लुटियंस दिल्ली इलाके में आने वाले लोगों को आईडी कार्ड के प्रॉपर वेरिफिकेशन के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
  • अधिकारियों का कहना है कि इंटर-स्टेट बसें दिल्ली में प्रवेश तो कर सकेंगी लेकिन इंटर-स्टेट बस टर्मिनल पर रुक नहीं सकेंगी।

 

POWER CUT
Power Cut in Rewari: धारूहेड़ा में बंद रहेगी इन फीडरों की बिजली
  • दिल्ली पुलिस इस दौरान एक हेल्पडेस्क बनाएगी जिस पर उपलब्ध यातायात साधनों की जानकारी होगी और पास के मेडिकल सुविधा की भी जानकारी उपलब्ध रहेगी।
  • इस दौरान एंबुलेंस के आने-जाने और आवश्यक सेवाओं पर रोक नहीं रहेगी।
  • नई दिल्ली इलाके में किसी भी तरह की बस के चलने पर मनाही होगी। हालांकि लोग मेट्रो का इस्तेमाल पूरी तरह से कर सकते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने भी मेट्रो इस्तेमाल करने की ही सलाह दी है।NHAI ने बढ़ाया टोल टैक्स, चालकों को करनी होगी जेब ढीली, यहां पढिए नई रेट लिस्ट

 

 

  • एंबुलेंस सहायता सेवा के लिए लोग 6828400604 पर कॉल कर सकेंगे। इस सेवा को सात सितंबर की रात्रि में लॉन्च किया जाएगा।
  • प्रगति मैदान स्थित अंतरराष्ट्रीय कंवेन्शन सेंटर में 9 और 10 तारीख को होने वाले समिट के लिए 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, जो यातायात को सुचारू बनाने का काम करेंगे।

9 और 10 सितंबर को भी ये रास्ते बंद रहेंगे
ट्रैफिक पुलिस के सूत्रों ने यह भी बताया है कि प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में समिट चलने के दौरान 9 और 10 सितंबर को नई दिल्ली के तमाम रास्ते बंद रहेंगे। ऐसे में तिलक मार्ग, मंडी हाउस और मथुरा रोड के रास्ते आईटीओ की तरफ जाने का रूट भी बंद रहेगा।

बॉयलर फटने से हुए एक श्रमिक की मौत, कई घरों की गिरी दीवारें, मचा कोहराम
Blast in Rajasthan: भिवाड़ी इंक बनाने सिजवर्क कंपनी में ब्लास्ट !

ऐसे में अगर किसी को साउथ दिल्ली या वेस्ट दिल्ली से आईटीओ या दिल्ली गेट की तरफ आना है, तो उसे पूर्वी दिल्ली, नॉर्थ दिल्ली या सेंट्रल दिल्ली से घूमकर आना पड़ेगा।

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button