मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Delhi Air Pollution: सर्दी बढ़ते ही दिल्ली की हवा बनी ज़हर, प्रदूषण के कहर से सांस लेना भी हुआ मुश्किल

On: November 15, 2025 2:20 PM
Follow Us:
Delhi NCR Weather: नवंबर में ही चला सर्द हवाओं का कहर, दिल्ली-एनसीआर में कम धूप और बढ़ती ठंड ने बढ़ाई दिक्कतें

Delhi Air Pollution: दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ प्रदूषण का कहर भी तेजी से बढ़ने लगा है। हवा इतनी ज्यादा खराब हो चुकी है कि लोगों के लिए घर से बाहर निकलना भी खतरे से खाली नहीं है। राजधानी में उद्योगों का धुआं, वाहनों की बढ़ती संख्या, निर्माण स्थलों की धूल और पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने का असर—सब मिलकर हवा को बेहद जहरीला बना रहे हैं। हालात इतने खराब हैं कि नई दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 486 तक दर्ज किया गया, जो बिल्कुल गंभीर और खतरनाक स्तर में आता है।

यह भी पढ़ें  राजस्थान की रमनदीप ने जीता ये अवार्ड, पूरे देश में हो रही चर्चा

दिल्ली के सात इलाके सबसे ज्यादा प्रदूषित

दिल्ली के कई हिस्सों में प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है। जिन सात क्षेत्रों में हवा सबसे खराब दर्ज की गई, वे हैं—
बवाना (420), वज़ीरपुर (385), अलीपुर (372), आरके पुरम (334), पटपरगंज (355) और बुराड़ी (348)।
विशेषज्ञों के अनुसार, ऐसी हवा में सांस लेने से फेफड़ों की क्षमता कम हो सकती है और सांस संबंधी बीमारी वाले लोगों के लिए यह बेहद खतरनाक है। छोटे बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को खास तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें  Breaking news: हरियाणा राजस्थान बोर्डर अब एक ओर बना रैंप, काला पानी रोकने का सिर्फ एक ही है ये उपाय

सुधार की उम्मीद कब?

मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल हवा की गुणवत्ता में बड़े सुधार की उम्मीद कम है। जब हवा की गति बढ़ेगी और तापमान में हल्का इजाफा होगा, तभी प्रदूषण कम हो पाएगा। इस समय हवा बहुत स्थिर है, जिसके कारण प्रदूषक कण जमीन के पास ही जमा हो रहे हैं और AQI नीचे नहीं आ रहा।

दिल्ली का तापमान और हवा की स्थिति

शनिवार (15 नवंबर) को न्यूनतम तापमान 12°C और अधिकतम 27.5°C रहने का अनुमान है। हवा की रफ्तार सिर्फ 6.1 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई है, जो प्रदूषण को फैलाने के लिए काफी नहीं है। यानी हवा अभी जल्दी साफ होने वाली नहीं है।

यह भी पढ़ें  NHAI 48 New Overbridge: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 115 करोड से बनेगें दो नए ओवरब्रिज, जाम से मिलेगी राहत

स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह है कि लोग बाहर निकलते समय N95 मास्क जरूर पहनें। सुबह–शाम की बाहरी गतिविधियां कम करें। घर में एयर प्यूरीफायर या ऐसे पौधे रखें, जो हवा को साफ करने में मदद करते हैं।

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now