Diwali पर केनरा बैंक ने ग्राहकों को दिया बडा झटका ?

LOAN
केनरा बैंक: केनरा बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए लोन अब महंगा हो जाएगा। बैंक ने अपनी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। लोन रेट में केनरा बैंक ने 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है। जिससे कि लोन लेना और महंगा हो जाएगा। ये बढा हुआ ब्याज इसी माह से लागू कर दिया गया है।Dharuhera: देव भूमि उत्तराखण्ड समाज की बैठक आयोजित आजकल लोन लेने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिस पर ब्याज का भुगतान करना होता है. यदि बैंक ब्याज दर में इजाफा कर देती है, तो ग्राहकों की जेब पर गहरा असर पड़ता है। केनरा बैंक ने दिवाली से पहले ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया। बैंक ने विभिन्न टेन्योर की बेंचमार्क लेंडिंग रेट में इजाफा किया. जिसका असर सीधे ग्राहकों पर पड़ेगा।CANATA BANK जानिए क्या होती है  MCLR यह वह न्यूनतम ब्याज दर है जिस पर बैंक लोन देता है. ‘मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट’ से पहले भारत में बैंक ‘बेस रेट’ के आधार पर लोन देते थे। 1 अप्रैल 2016 से आरबीआई ने एमसीएलआर को लागू किया। जब भी बैंक एमसीएलआर में बदलाव करती है तो उसका सीधा असर लोन की ब्याज दरों पर पड़ता है। ब्याज दर में किया इजाफा मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जो 12 नवंबर दिवाली के दिन से लागू हो गई। अभी एक साल की एमसीएलआर दर 8.70 प्रतिशत होगी।Govardhan Puja 2023: गोवर्धन पूजा आज, जानिए पूजन विधि और शुभ मुहूर्त का समय जो दिवाली के दिन से 8.75 फीसदी हो गई। इसके साथ ही बैंक ने एक दिन, एक महीने, तीन महीने और छह महीने की भी एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की वृद्धि की है।