खेतों में रहे किसानों को पैट ट्रांसफार्मरों के माध्यम से दी जाती है बिजली की सप्लाई
Rewari News : गर्मी के मौसम बिजली की किल्लत परेशानी बनी हुई है। खेतों में मकान बनाकर रह रहे किसानों को पैट ट्रांसफार्मर के माध्यम से घरेलू उपयोग के लिए बिजली की कम आपूर्ति से झूजना पड रहा है।
किसानों ने किया प्रदर्शन: मंगलवार को जैनाबाद-डहीना पावर जैनाबाद, ढाणी ठेठराबाढ़ व लुहानों के गुससाए 100 से अधिक किसान निगम कार्यालय पहुंचे तथा बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
दी चेतावनी: किसानो ने चेतावनी दी है अगर समाधान नही हुआ तो आंदोलन होगा। बता दे कि जैनाबाद-डहीना पावर हाउस पर पहुंचे किसानों ने कहा कि पिछले कई दिनों से पैट ट्रांसफार्मरों की बिजली सप्लाई प्रभावित चल रही है। रात को बिजली आपूर्ति ठीक नहीं होने के कारण भीषण गर्मी में बच्चों एवं बुजुर्गों का बुरा हाल है।
शेड्यूल बदलने की मांग: उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारियों को पत्र सौंपकर बिजली के शेड्यूल में बदलाव की मांग की गई है। अगर जल्द निगम की तरफ से व्यवस्था में सुधार नहीं किया जाता है तो वह लोग कड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे, जिसके लिए बिजली निगम स्वयं जिम्मेदार होंगे। किसानों न सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।