Rewari Crime: Master Mind एक साल बाद Alwar से काबू, जानिए कैसे करते थे ठगी?

CYBER CRIME
वाट्सएप कॉल से अश्लील वीडियो बनाकर ठगी करने वाला दो दिन रिमांड पर धारूहेड़ा: वाट्सएप से वीडियो काल कर अश्लील वीडियो बना कर ठगी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव जैनखा बास मन्नाका निवासी ईरफान पुत्र ऊमरदीन के रूप में हुई है। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव कापड़ीवास निवासी सुंदरपाल ने बताया कि उनका अपना व्यवसाय है। पिछले साल जुलाई माह में उनके पास एक अनजान युवती का व्हाट्सएप कॉल आया था। शुरुआत में उसने अपना फोन नहीं उठाया लेकिन लगातार कॉल की वजह से उसने कॉल अटेंड कर ली। वीडियो डिलीट करने के नाम पर ठगी: इसी दौरान ने उसने उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसे एडिट कर दिया। 13 दिसंबर को उसके पास फोन आया। जिसमें फोन करने वाले ने अश्लील वीडियो का जिक्र करते हुए उसे हटाने के लिए पैसों की डिमांड की। बदनामी के डर से उसने उनके खाते 17 दिसंबर तक कुल 6 लाख 36 रुपए जमा कराए दिए थे।Dharuhera: ट्राफिक सिंगनल के तोडे नियम, आन लाईन भेजे चालान मास्टर माइंट को लिया रिमांड पर: आरोपियों ने फिर से साढ़े 4 लाख रुपए मांगे। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना रेवाड़ी में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी अजय उर्फ आर्यन पुत्र लख्मीचंद निवासी हरसौली जिला अलवर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने दूसरे आरोपी ईरफान को भी गिरफ्तार दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।