Cyber Crime in Mewat: साइबर ठगी के तंत्र पर पुलिस का कड़ा प्रहार, 19000 फर्जी सिम बेचने वालों का खुलासा
नूंह: हरियााणा के मेवात यात्रा में हुई हिंसा को लेकर चर्चा में रहा है। साइबर टीम ने मेवात ( Cyber Crime in Mewat )में बडी कार्रवाई की है। साइबर ठगों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने दो माह में 19000 फर्जी सिमों को ब्लॉक कराया है। वही कई वेसाइटो को बंद करवाया गया है।
खुशखबरी: छात्राओं को मनोहर सरकार देगी इलेक्ट्रिक स्कूटी, बस ये करना होगा काम
मेवात क्षेत्र के गांव में रहकर ऑनलाइन ठगी करने वालों को पुलिस ने शिकंजा कसने का काम शुरू कर किया था। 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा के बाद पुलिस का काम धीमा पड़ गया था।
लेकिन बीस अगस्त के बाद से पुलिस टीमें फिर सक्रिय हुई। साइबर सेल की मदद लेकर साइबर ठगों का पता लगाने के लिए मोबाइल टावरों से डंप लिया और जांच की दूसरे राज्यों से जारी सिम से जुड़े मोबाइल नंबर कितने सक्रिय हैं।
NCR में सांसों पर सख्ती, HSPC ने रेवाड़ी में 11 जगह मारी रैड, जानिए क्या मिली खामियां ?
काबू किए ठगों से पूछताछ में सामने आया ठगी की रकम जिस बैंक खाते में डलवाते थे उसमें मोबाइल नंबर भी फर्जी सिम वाला ही दर्ज होता था। वे कि झारखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, केरल, असम, उत्तर प्रदेश तथा अन्य कई राज्यों से जारी किए सिम को ठग अपने जान-पहचान वाले ट्रक चालकों से मंगाते थे।