भीड के चलते एक श्रद्धालु घायल, सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण
Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार यानि 23 जनवरी को मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। रामलला के दर्शन के लिए कई राज्यों से लोग आए हुए हैं। जैसे ही मंदिर के गेट खुले तो लोगों में अंदर जाने के लिए होड़ सी मच गई
भीड बेकाबू, सीएम योगी पहुंचे अयोध्या: रामलला के शयन के लिए पट दोपहर 12.30 बजे से 2 बजे तक बंद रहने थे, लेकिन भीड़ के चलते 1 बजे ही खोल दिए गए। दर्शन के लिए उमड़े हुजूम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दोपहर में शयन के लिए बंद किए गए भगवान रामलला के कपाट एक घंटे पहले ही खोल दिए गए।
हर दिन होेगें नए विधान- ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार रामलला को हर दिन अलग-अलग रंग के वस्त्र और आभूषण पहनाए जाएंगे। इसका दिन नए विधान के अनुसार होगा। रामलला के नवीन विग्रह के कारण पूजन और श्रृंगार का समय काफी रखा गया है।Ram Mandir Opening
8 मजिस्ट्रेट तैनात: अयोध्या राम मंदिर पर भीड़ को काबू करने के लिए 8 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सुरक्षा हेतु आठ हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। शासन के मुताबिक, दोपहर दो बजे तक ढाई लाख लोगों ने दर्शन कर लिए। वही दर्शन करने वालो की शहर में भारी भीड लगी हुई है।
जानिए मंदिर शेडयूल
6: 30 परदा खोला जाएगा तथ जागरण आरती होगी
7:00 राजाराम का जलपान होगा
7: 30 श्रृंगार आरती होगी
Ram Mandir Opening
12: 30 भोग आरती होगी
02:00 प्र्रभु जलपान करेंगे
6: 00 संध्या आरती होगी
9: 00 भोग ओर श्यन आरती होगी