Crime News Rewari: जिले के नांगल मूंदी स्टैंड के पास रविवार रात सरपंच का पता न बताने पर एक युवक को आधा दर्जन से अधिक लोगों ने पीट दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल मूंदी निवासी अनिल ने खोल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
लोहे की राड से हमला: पीड़ित अनिल कुमार ने बताया कि 22 अगस्त की रात करीब 10 बजे वह होटल से खाना लेने गया था। तभी स्कॉर्पियो में सवार कई युवक वहां पहुंचे और गांव के सरपंच के बारे में पूछताछ करने लगे। जब उसने जानकारी देने से मना किया तो हमलावरों ने लोहे की रॉड और लाठियों से हमला कर दिया।Crime News Rewari
होटल मालिक ने बचाया: आरोपियों ने अनिल को सरपंच का गुर्गा बताते हुए जान से मारने की धमकी भी दी और गाड़ी में डालने की कोशिश की। होटल संचालक के हस्तक्षेप से वह बच सका। मेडिकल जांच में उसके शरीर पर 11 चोटें पाई गई हैं।
मामले में सरपंच अनिल यादव ने बताया कि कुछ लोग गांव के खेल मैदान के पास हॉट-मिक्सचर प्लांट लगाने का दबाव बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसका विरोध किया है। इसी वजह से उनके करीबी माने जाने वाले अनिल पर हमला किया गया।Crime News Rewari
मामला दर्ज: ने पीड़ित की शिकायत और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 191(2), 190, 115, 351(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायल ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।Crime News Rewari

















