सीआईए धारूहेड़ा रेवाड़ी की सेक्टर-तीन मार्केट के निकट एक फाइनेंसर की गोली मारकर हत्या करने व 6 लाख रुपए लूट ले जाने के मामले दो साल से फरार चल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की राजस्थान के जिला डिंग के गांव जोलशत्रुदिन गढ़ी निवासी बलजीत रूप में हुई हैं। पुलिस इस मामले में सात आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी हैं।Haryana News
बता दे कि 18 सितम्बर 2023 की देर शाम गांव संगवाड़ी निवासी विशाल शर्मा रेवाड़ी के सेक्टर-3 एरिया में बाइक से एक फाइनेंस कंपनी के कैश कलेक्शन के लिए गया था। इसी दौरान कॉम्प्लेक्स के पीछे वाली गली में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने विशाल को घेर लिया। विशाल शर्मा के पास एक बैग में 6 लाख रुपए की नकदी थी।
इसकी जानकारी बदमाशों को पहले से थी। विशाल ने जब कैश वाला बैग नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने उसकी छाती में गोली मार दी और उसका कैश वाला बैग छीनकर भाग गए थे। उसी रात विशाल शर्मा की गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उपचार के दोरान मृत्यु हो गई थी।Haryana News
जिस पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट,हत्या व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त सात आरोपी कुलदीप उर्फ ताका उर्फ दीप, बलदेव सिंह, सतनाम सिंह उर्फ टीटु, चरण सिंह उर्फ चरणी, सलीम, महताब व इमरान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।Haryana News
लिया रिमांड पर: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 मोबाइल फोन, वारदात में प्रयोग की गई एक बाइक, एक देशी पिस्टल, एक जिंदा रौंद व 4 लाख 71 हजार रुपए कैश बरामद किया था। जो इस मामले में सीआईए धारूहेड़ा ने वीरवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी राजस्थान के जिला डिंग के गांव जोलशत्रुदिन गढ़ी निवासी बलजीत को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।Haryana News

















