Rewari: धारूहेड़ा सूने घर मे सेंघ, दिनदहाडे 25 हजार केश व 4 लाख के जेवर चोरी

CHORI IN HOUSE

Rewari: औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा में चोरियों पर अंकुश नही लग रहा है। (Theft in dharuhera) आए दिन चोर किसी न किसी का निशाना बना ही लेते हैं

सूने घर मे सेंघ: Gujar Gatal  की कालोनी कर्ण कुंज से चोर दिनदहाडे एक मकान का ताला तोडकर करीब 25 हजार नकदी व करीब 4 लाख की कीमत के जेवर चोरी कर ले गएRewari

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में शिल्पा सोनी ने बताया कि वह कर्ण कुंज में रहती है। वह दोहपर अपनी दुकान पर आ गई। घर सूना था। जब वह घर आई तो चोर का पता चला।Rewari

जब वह शाम घर पर आई तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला तथा सामान बिखरा हुआ मिला। चोर उसके कमरे से करीब 25 हजार नकदी व करीब 4 लाख की कीमत के जेवरात चोरी कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैंRewari