मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Trafic Chalan: हवाबाजी करने वालों पर चली रेवाड़ी पुलिस की चाबूक, 7524 वाहनो पर 3. 65 करोड़ ठोका जुर्माना

On: May 6, 2025 5:18 PM
Follow Us:
TRAFIC CHALAN

Trafic Chalan: हरियाणा के जिला रेवाड़ी में हरियाण पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोडकर हवाबाजी एवं ब्लैक फिल्म लगी गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बता दे कि पुलिस की ओर से यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया हुआ है ।

रेवाड़ी पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करते हुये केवल अप्रैल माह 2025 मे 7524 वाहनों के चालान करते हुए 74 वाहन इंपाउंड किए गए है।Trafic Chalan

यह भी पढ़ें  Election: रेवाडी के 57 गांवो में होगे उपचुनाव, जानिए कब करे नामांकन

Trafic Chalan: रेवाड़ी पुलिस का उद्देश्य रेवाड़ी की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसो को रोकना है। रेवाड़ी पुलिस द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए अप्रैल माह में विभिन्न सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया गया।

ये वाहन किए जब्त: रेवाड़ी पुलिस ने 7 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 116 ब्लैक फिल्म वाहन, 1020 रॉन्ग पार्किंग, 3137 विदाउट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 1259 विदाउट नंबर प्लेट, 131विदाउट हेलमेट, 8 विदाउट सीट बेल्ट, 1544 ट्रिपल राइडिंग, 9 ड्रिंकिंग ड्राइविंग, 2 प्रेशर हॉर्न बजाने पर, रॉन्ग साइड ड्राइविंग के 187 एवं 296 लेन चेंज करने के वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 03 करोड़ 64 लाख 51 हजार 600/- रुपए का जुर्माना किया गया।

यह भी पढ़ें  Free Electricity Scheme : हरियाणा में इस योजना के तहत लोगों को मिलेगी फ्री बिजली, यहां पोर्टल पर करें आवेदन

 

पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने जिला रेवाड़ी की आम जनता से अपील की है कि सभी यातायात नियमों की पूरी तरह से पालना करें, तेज रफ्तार में गति सीमा को न तोड़े, प्रेशर होरन न बजाएं, रोड के बीच में अपने वाहन को कभी भी ना रोके, वाहन को मोड़ते समय हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करें, तेज आवाज में गाड़ी के अंदर संगीत ने बजाएं, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाए, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें।

शा करके वाहन न चलाएं: वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखा छोड़ कर हवा बाजी करने वालों को सचेत करते हुए कहा कि अभी केवल रेवाड़ी पुलिस चालान ही कर रही है संभल जाएं अन्यथा इस अपराध के लिए मुकदमा का भी प्रावधान है।Trafic Chalan

यह भी पढ़ें  GL School Bus Accident: रेवाड़ी में आज बंद रहेंगे सभी प्राइवेट स्कूल, बार एसोसिएशन ने बच्चों को दी श्रद्धांजलि

Best24News

ताज़ा हिंदी खबरों का विश्वसनीय स्रोत — Best24News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राजनीति, खेल, मनोरंजन, व्यवसाय, शिक्षा और टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर जरूरी अपडेट। हम देते हैं तेज़, सटीक और निष्पक्ष खबरें, वह भी सरल और स्पष्ट भाषा में, ताकि आप हमेशा अपडेटेड रहें।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now