Rewari News: दिल्ली जयपुर हाईवे 48 पर निखरी के पास बने एक होटल पर सो रहे होटल कर्मी की मौत हो गई है। मरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि राजस्थान के बलोतरा के गांव खरटिया बायतु के रहने वाला रावता उम्र 35 करीब चार से हाईवे स्थित एक होटल पर कार्यरत था। वह रात को काम खत्म करने होटल पर ही सोया हुआ था। सुबह जब नहीं उठा तो होटल पर कार्यरत दूसरे कमियों ने पुलिस को सूचना दी तथा उसे रेवाड़ी भर्ती करवाया।Rewari News
जहा पर पुलिस ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सोंप दिया है। मरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

















