
Rewari News: धारूहेड़ा के एमटूके (M2K County Height) सोसायटी चार दिन पहले गायब हुए कर्मचारी का सुराग नही लगा है। फिलहाल कर्मचारी को फोन बंद आ रहा है। परिजनों का रो रो रोक बुरा हाल है। आरडब्लूए के लोग सेक्टर छह थाना प्रभारी से मिले तथा उसे जल्दी से जल्दी तलाशने की मांग की है।
आरडब्लूए के मेंबर प्रवीण यादव, मनीष कुमार, सुनील यादव, अनिल शर्मा, राजवीर यादव, पवन शर्मा, सुशील कुमार, मनीश शर्मा ने सोसायटी के एफ टावर में रहा चरण सिंह राठी 18 मार्च को सुबह घर से गुरूग्राम कंपनी के लिए निकला था।
जब वह शाम को घर नही आया तो परिजनों ने कंपनी में पूछताछ की तो पता चला कि वह यहां पर नही आया है।
थाना प्रभारी से मिले लोग: कर्मचारी के गायब होने से उसके परिजनो का रोरो कर बुरा हाल है। 4 दिन बीतने पर सुराग नहीं लगने पर सोसायटी के लोगों में काफी रोष है। पुलिस को इसको लेकर गंभीर नहीं है।
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मोबाइल ट्रैसिंग के चलते दो दिन पहले राजस्थान की लोकेशन मिली थी, टीम वहां गई थी लेकिन सुराग नहीं लगा है। फिलहाल फोन बदं है। जांच करवाई जा रही है।