CRIMEDHARUHERAHARYANA

Rewari News: चार दिन बाद नहीं लगा सुराग, सोसायटी के लोग थानाधिकारी से मिले

Rewari News: धारूहेड़ा के एमटूके (M2K County Height) सोसायटी चार दिन पहले गायब हुए कर्मचारी का सुराग नही लगा है। फिलहाल कर्मचारी को फोन बंद आ रहा है। परिजनों का रो रो रोक बुरा हाल है। आरडब्लूए के लोग सेक्टर छह थाना प्रभारी से मिले तथा उसे जल्दी से जल्दी तलाशने की मांग की है।

आरडब्लूए के मेंबर प्रवीण यादव, मनीष कुमार, सुनील यादव, अनिल शर्मा, राजवीर यादव, पवन शर्मा, सुशील कुमार, मनीश शर्मा ने सोसायटी के एफ टावर में रहा चरण सिंह राठी 18 मार्च को सुबह घर से गुरूग्राम कंपनी के लिए निकला था।

IAS Cadre Change Rules
IAS Cadre Change Rules: क्या शादी होते ही अपना कैडर बदल सकते हैं IAS अफसर? इन नियमों के हिसाब से होता है फैसला

जब वह शाम को घर नही आया तो परिजनों ने कंपनी में पूछताछ की तो पता चला कि वह यहां पर नही आया है।

थाना प्रभारी से मिले लोग: कर्मचारी के गायब होने से उसके परिजनो का रोरो कर बुरा हाल है। 4 दिन बीतने पर सुराग नहीं लगने पर सोसायटी के लोगों में काफी रोष है। पुलिस को इसको लेकर गंभीर नहीं है।

बजट पेश होने से पहले दिल्लीवासियों को बड़ा झटका
Electricity Price Hike: बजट पेश होने से पहले दिल्लीवासियों को बड़ा झटका, दिल्ली में बढ़ने वाले हैं बिजली के दाम

थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि मोबाइल ट्रैसिंग के चलते दो दिन पहले राजस्थान की लोकेशन मिली थी, टीम वहां गई थी लेकिन सुराग नहीं लगा है। फिलहाल फोन बदं है। जांच करवाई जा रही है।

Haryana News
World’s Beautiful Handwriting: दुनिया में इस छात्रा की हैंडराइटिंग है सबसे खूबसूरत, मोतियों-सा सुंदर है हर अक्षर

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button