Rewari: रूपादास मंदिर डूंगरवास में शिव रात्रि पर होगी खेल कूद प्रतियोगितांए

तैयारियों को लेकर डूंगरवास के मंदिर कमेटी की बैठक आयोजित
RUPADAS MANDIR DUNGARWAS

Rewari: धारूहेड़ा के गांव डूंगरवास में महाशिव रात्रि पर 25 व 26 फरवरी को खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। बाबा रूपादास मंदिर मेला कमेटी की ओर से रविवार को बैठक आयोजित जिम्मेदारी सोंपी गई।

 

मास्टर विरेंद्र ने बताया कि मंदिर परिसर में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में खेल कूद प्रतियोगिता के साथ बाबा की की महिमा के भजन, सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाएं जाएंगे। विजेताओं को कमेटी ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।Rewari

इस मौके पर विरेंद्र मास्टर, सुरेंद्र, सज्जन, नवल, हेमंत यादव, लाल सिंह, महेश, निर्मल, रोहित, मनवीर आदि मोजूद रहे।