Rewari: धारूहेड़ा के बस स्टैंड पर चोरों ने एक महिला के बेग से सोने की चैन व करीब 18 हजार रूपए नकदी चोरी कर ली।
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में महेंद्रगढ के गांव सिसौठ की रहने वाली किरण पत्नी संदीप ने बताया कि वह अपनी बहन को मिलने अलवर के ततारपुर जा रही थी।
जब बस स्टैण्ड धारूहेड़ा में रेहडी से फ्रुट खरीद रही थी तब वही किसी अनजान व्यक्ति ने उसके पिट्ठु बैग से 2 तोले की सोने की चैन और 18,000 नकदी निकाल ली।
जब वह ऑटो में बैठने लगी तब ऑटो वाले उसे बताया कि उसके बैग की चैन खुली है। जब बैग देखा तो नकदी व जेवर गायब मिला।
चोरी हुए सामान की कीमत एक लाख 18 हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। पुलिस की ओर से सीसीटीवी खंगाले जा रहे ताकि चोरो का पता चल सके।