Murder News: कई सालों से लिव इन रिलेशनशीप में रहे साजन ने शादी से कुछ समय पहले ही दुल्हे ने दुल्हन को मौत के घाट उतार दिया है। गुजरात के भावनगर में इस दिल दहला देने वाली घटना से परिवार वाले चौक गए है। जहां दोनों की शादी की तैयारियां चल रही थीं। वही इस वारदात से मातम छा गया है। आरोपी साजन यानि दुल्ला अभी फरार हो गया है।
जानिए क्या है मामला: बता दे कि यह वारदात (Gujrat) प्रभुदास झील के टेकरी चौक के पास स्थित घर में हुई, जहां दोनों की शादी की तैयारियां चल रही थीं। पुलिस के अनुसार आरोपी साजन बरैया और युवती सोनी हिम्मत राठौड़ करीब डेढ़ साल से लिव-इन में रह रहे थे। शुरू में दोनों परिवारों ने इस रिश्ते का विरोध किया था, लेकिन बाद में सगाई और बाकी रस्में पूरी कर ली गई थीं।
डीएसपी आरआर सिंघल ने बताया कि शादी से कुछ देर पहले साड़ी और पैसों को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बढ़ते-बढ़ते गंभीर विवाद में बदल गई। गुस्से में साजन ने लोहे के पाइप से सोनी पर हमला किया और उसका सिर दीवार पर दे मारा। शोर सुनकर जब परिवार के लोग कमरे की ओर दौड़े, तब तक सोनी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वारदात के बाद दुल्हा घर में तोड़फोड़ कर वहां से फरार हो गया।
हत्या का केस दर्ज’ जैसे ही हत्या का पता चला तो गंगाजलिया पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची। पीड़ित के बड़े भाई विपुल की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं

















