डूंगरवास मे एक दर्जन किसानों के खेतो में चोरी
Haryana , Best24News
धारूहेड़ा: कस्बे में केबल चोर गिरोह सक्रिय हो रहा है। एक बार फिर डूंगरवास से एक ही रात में दस किसानो के खेतों से बिजली की केबले चोरी कर ले गए। जबकि इससे पहले भी धारूहेड़ा में एक दर्जन किसानों के खेतो मे सेंध लगाई थी।
जब सुबह किसान खेतों में पहुंचे तो चोरी का पता चला। थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में सरपंच विपिन कुमार ने चोरो ने रामजस के खेत से सोलर पेनल के साथ लगी केबल चोरी कर ले गए। कुछ देर बाद पता चला कि चोरों ने किसान देशराज व सज्जन के खेत से सोलर पैनल से केबल चोरी की है।
इतना ही चोर डूंगरवास से ही निहाल व मास्टर दिनेश, रसगण के दीपक यादव, राजकुमार, अमर सिंह, महेश कुमार, प्रदीप, जितेंद्र, राममेहर के खेत से भी केबल चोरी कर ले गए। सरपंच विपिन कुमार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।