Haryana News: राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा को एक बडी सफलता मिली है। हरियाणा के जिला रेवाड़ी के बावल उपमंडल के गांव पुंसिका निवासी विशाल यादव को राजस्थान पुलिस की खुफिया शाखा ने देशद्रोह और जासूसी के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है।Pakistani Spy Arrested
बता दें कि रेवाड़ी का विशाल यादव भारतीय नौसेना के नौसेना भवन, नई दिल्ली में बतौर क्लर्क तैनात था। उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को गोपनीय सूचनाएं लीक करने का आरोप है। राजस्थान पुलिस ने उसे शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत गिरफ्तार किया है।Haryana News
सूत्रों के अनुसार, राजस्थान पुलिस ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान विशाल यादव की संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं। जांच में खुलासा हुआ है कि वह सोशल मीडिया के माध्यम से ‘प्रिया शर्मा’ नाम की एक महिला (जिसका नाम फर्जी बताया जा रहा है) के संपर्क में था।Haryana News

जो पाकिस्तानी एजेंसी की ओर से ऑपरेट की जा रही थी। दोनों के बीच की गई चैटिंग से स्पष्ट हुआ कि विशाल गोपनीय दस्तावेज और सैन्य जानकारी साझा कर रहा था।Pakistani Spy Arrested
विशाल यादव रेवाड़ी शहर के उत्तम नगर में अपनी पत्नी, दो बच्चों और मां के साथ रहता था। उसके पिता हरियाणा पुलिस में थे, जिनकी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। विशाल का पकड़ा जाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ा अलर्ट है, क्योंकि वह सेना के एक महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान में पदस्थ था और संवेदनशील सूचनाओं तक उसकी पहुंच थी।
फिलहाल राजस्थान पुलिस और खुफिया एजेंसियां मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। इस गिरफ्तारी के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां सोशल मीडिया पर चल रही संदिग्ध गतिविधियों को लेकर और सतर्क हो गई हैं। मामले से जुड़े और खुलासे होने की संभावना है।

















