Haryana News: दादा बडा न भैया सबसे बडा रूपया…. आजकल ये कहावत प्राइवेट स्कूलो में लागू रही है। हरियाणा के फरीदाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक प्ले स्कूल में ढाई साल के मासूम बच्चे मौत हो गई है। लेकिन अजीब बताया है कि स्कूल का एक प्रतिनिधि फीस मांगने के लिए शवगृह तक पहुंच गया।
बता दे हरियाणा के फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र का है। यहां इस्माइलपुर दीपावली एन्क्लेव में रहने वाले लक्ष्मण ने पुलिस को बताया कि वह और उनकी पत्नी नीतू दोनों ही नौकरी करते हैं। जिसके चलते उन्होंने चार अप्रैल 2025 को अपने ढाई साल के बच्चे नीतिश का एडमिशन पास के ही एक्स आर्मी स्कूल में कराया था।
दलिया खाना नही उठा बच्चा। पूनम कुमारी ने बताया कि बच्चे को सुबह 8 बजे उसके पिता लक्ष्मण ने स्कूल छोड़ा था। वहीं दोपहर करीब 12 बजे उसे लंच में मिला दलिया खाने को दिया था। खाना खाने के बाद बच्चा सो गया था और जब उसे उठाने की कोशिश की गई तो वह नहीं उठा और इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया तथा चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पल्ला थाना प्रभारी रणवीर सिंह से बताया कि अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस को मामले की जानकारी है और जांच की जा रही है। अगर परिवार कोई शिकायत करेगें तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

















