Haryana News: राजस्थान के भिवाड़ी से बाइक चोरी करने साइबर सीटी जा रहा चोर गुरूग्राम के नूंह में पकडा गया।
पुलिस ने मोटरसाइकिल रखने वाले एक आरोपी को नूंह शहर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। Haryana News
नूंह शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी नगीना के बुखारका गांव निवासी कमलखां चोरी की मोटरसाइकिल रखता है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई कर आरोपी को दबोच लिया।Haryana News
पुलिस को उसके पास से भिवाड़ी थाने में चोरी के मुकदमे की मोटरसाइकिल यूपी 12 बीएफ 1933 को बरामद किया है। जांच अधिकारी हरीप्रेम ने चोरी की बाइक जब्त कर ली है।Haryana News

















