Haryana: नारनौल से होटल मालिक का किडनेप, रेवाड़ी में पुलिस ने छुडवाया, जानिए कैसे ?

ARRESTED

Haryana:  हरियाणा के नारनौल के गांव अटेली के बदमाश कए रिसोर्ट संचालक का अपहरण कर ले गए। इतना ही नहीं आरोपी उसकी कार को साथ ले गए। पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने संचालक को रेवाड़ी के गांव बास दूदा से संचालक को अपहरण कर्ता के चुंगल से मुक्त करवाते हुए एक बदमाशेंं को पकड लिया है।Haryana

जानिए क्या था मामला: अटेली थाना में दी गई शिकायत में गांव उनींदा के सुनील कुमार ने उसके भाई अनिल ने अटेली बाइपास के पास एसआर रिजॉर्ट के नाम के साथ एक होटल बनाया हुआ है। उसे मोबाइल पर होटल से सूचना मिली कि उसके भाई अनिल का कुछ लोगों ने मारपीट कर दी तथा उसका अपहरण कर ले गए।Haryana

वीडियो से हुआ खुलासा: अपहरण को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा हैं जिसमें बदमाशों ने होटल मालिक की गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी लगाकर उसकी गाड़ी रूकवाकर उसके साथ मारपीट कर रहे है।Haryana

KIDNEP

सीसीटीवी में साफ दिख रहे है तीन उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। मारपीट करने के बाद बदमाश उसको गाड़ी में डालकर डालते है तथा उसके अपहरण केे बाद उसकी कार को भी साथ ले जाते है।Haryana

रेवाड़ी में दबोचे: पुलिस को जब इस बारे मे सूचना मिली थी बदमाशों की दबीश् दी। पुलिस ने नाके बंदी करके होटल मालिक को रेवाी के भैरू के बास से छुड़वाया लिया है। पुलिस ने एक बाबूलाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य मौका पाकर फरार हो गए हैंHaryana

घायल को करवाया भर्ती: पुलिस ने बदमाशों ने अपहरण क्यों किया यह तो बाद मे पता चलेगा। घायल होटल मालिक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।