CRIMEDHARUHERAHARYANA

Haryana Crime: हथियार के बल पर NH 48 पर धारूहेड़ा में लूटा टैंपो, जानिए सच्चाई ?

चालक ने थाने में दी थी झूठी सूचना, अब होगी कार्रवाई

Haryana Crime: धारूहेड़ा  के सेक्टर छह में देर रात को एक टैंपो चालक ने फोन किया कि (NH 48) हाईवे स्थित सांवरिया होटल के निकट दो बदमाश हथियार के बल पर उसका टैंपो छीन ले गए। सूचना पाकर अफरा तफरी मच गई। जब रात को सेक्टर छह पुलिस होटल पर तो वह सूचना झूठी निकली।

बता दे कि रात को सेक्टर छह में किसी युवक ने फोन कर दिया कि हाईवे स्थित सांवरिया होटल के निकट बदमाशो ने उसका टेंपी छीन लिया है। बदमाशो ने उसे पिस्तोल दिखाते हुए धमकी भी दी है।

Colleges Students
Haryana Chirag Yojana: अब प्राईवेट स्कूलों में नही देनी पडेगी फीस, इसके लिए यहां करें अप्लाई

वारदात की सूचना रात को टीम मौके पर पहुंचे तो टैंपो चालक से पूछताछ की। पुलिस ने टैंपो चालक ने लूट की सूचना गल्त दी थी। टैंपो चालक व उसके मालिक में लेन देन को लेकर कोई विवाद है। मालिक को बुलाया गया है तथा जांच की जा रही है।

होगा मामला दर्ज: प्रथम दृश्यता में टैंपो चालक ने यह सूचना गल्त दी है। जांच की जा रही है। आरोपित चालक के खिलाफ झूठी सूचना को लेकर कार्रवाई की जाएगी।
संजय सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर छह

Gurugram Metro
Gurugram Metro को मिली हरी झंडी! यहां बनेगे स्टेशन, ये है पूरा रूट मैप

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button