Haryana crime: रेवाड़ी में झगडे व मारपीट की वारदाते बढती ही जा रही है। आदमी ही आदमी के खून कार् प्यासा हो रहा है। एक बार फिर रेवाड़ी में कहासुनी को लेकर भाभी ने सगे देवर पर चाकू घोंप दिया।
फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है उसे रेवाड़ी शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां से उसे रोहतक रेफर कर दिया है।
जानिए क्या है मामला: बता दे कि यूपी के फकीरड़ी निवासी प्रभू कुमार परिवार के साथ रेवाड़ी के रामबास मौहल्ला में किराये पर रहता है। उनके मकान के पास ही उसके दो भाई मनोज और पवन भी रहते हैं।Haryana crime
कहासुनी को लेकर हुआ झगडा: पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले वह अपने घर के बाहर टहल रहा था, तो उसकी भाभी नीतू और उसके बीच कहासुनी हो गई। तो उस समय मामला शांत हो गया था।Haryana crime
घर जाकर किया हमला: पुलिस ने बताया जैसे ही मनोज घर पहुंचा, तो भाभी नीतू ने अपने देवर की करतूत बतााई। इसी बीच गुस्सा होकर भाई मनोज व उसकी भाभी नीतू उसके घर पर पहुंचेHaryana crime
काफी समय समय दोनो भाईयो में बहस होती रही कि इसी बीच भाभी नीतू ने देवर के पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे वह घायल हो गया। शोर मचाने पर वे दोनो वहां से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के अस्पताल पहुंचाया।