Haryana Crime: रेवाड़ी के बारा हजारी दुर्गा मंदिर में पुजारी का बैग चोरी करने के मामले में एक आरोपी को वारदात के चंद घंटो के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अंबेडकर कॉलोनी खड्डा बस्ती कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी सिद्धार्थ उर्फ सोनू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर चोरी किया गया बैग सामान सहित बरामद कर लिया है।Haryana Crime
बता दें कि बारा हजारी दुर्गा मंदिर के पुजारी पं. अयोध्या प्रसाद ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह काफी समय से दुर्गा मंदिर में पुजारी के रूप में सेवारत है। गत 4 नवंबर को मंदिर से उसका एक बैग चोरी हो गया। बैग में एक लैपटॉप, महंगे स्टोन, पासबुक, चांदी की अंगूठियां, नकदी व अन्य सामान था। उसका बैग मंदिर के हॉल में रखा हुआ था।
उसने बैग चोरी होने के बाद कैमरों की फुटेज चेक की, तो एक व्यक्ति चोरी करते हुए दिखाई दिया। बाद में वह ई-रिक्शा लेकर चला गया। जिस पर पुलिस ने थाना शहर रेवाड़ी में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त एक आरोपी अंबेडकर कॉलोनी खड्डा बस्ती कुतुबपुर रेवाड़ी निवासी सिद्धार्थ उर्फ सोनू को चंद घंटो में गिरफ्तार कर लिया है।Haryana Crime
पुलिस ने आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर चोरी किया गया बैग सामान सहित बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।Haryana Crime

















