Haryana crime: भले ही हरियाण में नशा से दूर रहने व तस्करी पर रोक लगाने के रैली निकाली जा रही है। जब महकम के लोग तस्कर हो तो फिर कैसे नशा तस्करी रूकेगी। हेरोइन तस्करी के आरोप में कैथल जिले के सीवन थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप को हरियाणा पुलिस से सस्पेंड कर दिया गया है।Haryana crime
जानिए क्या है मामला: बता दे कि आरोपी बड़सीकरी निवासी प्रदीप अपने दो दोस्तों कलायत क्षेत्र निवासी मोहित और सोनू के साथ हिमाचल गया था। हिमाचल में तीनों को नशे के साथ गिरफ्तार कर लिया। उससे जांच के दौरान 157 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी।
पुलिस की हुई किरकरी: सबसे अहम बात यह है जिस समय वह पकडा गया उस समय वर्दी में था।
वह इस समय सीवन थाने से गैरहाजिर चल रहा था। वर्दी इसलिए पहनी थी ताकि उस पर नशा मिलने का शक न हो।
पुलिस ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप पहले हरियाणा आर्म्ड पुलिस में मधुबन में ट्रेनिंग ले रहा था। उसके बाद करीब 6 महीने पहले उसकी पोस्टिंग कैथल के सीवन थाना में हेड कॉन्स्टेबल के पद कर दी गई थी। 1 अप्रैल से वह थाने में बिना सूचित किए गायब हो गया। पुलिस ने सूचना मिली प्रदीप वर्दी में 157 ग्राम हेरोइन के काबू किया है। पुलिस ने उसे सस्पेंड कर दिया हैं

















