Haryana crime: हरियाणा गुरूग्राम जिले के कस्बा सिधरावाली की महिला टीचर द्वारा धारूहेड़ा के 12वीं के छात्र के यौन शोषण का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला दर्ज के तीन माह बाद भी महिला टीचर की गिरफ्तारी नहीं हो पाई हैं फिलहाल टीचर फरार है। पुलिस की ओर से टीचर की गिरफ्तारी के लिए उनके मूल गांव दादरी में छापेमारी की लेकिन सफलता नहीं मिली हैं
जानिए क्या है मामला: बता दे रेवाडी के कस्बा धारूहेड़ा के रहने वाले छात्र को क्लास वर्क करवाने के बहाने घर बुलाकर उसका यौन शोषण करती थी। इतना ही नहीं महिला टीचर ने छात्र को कई बार होटल में ले जाकर भी यौन शोषण किया है। छात्र के पिता ने पुलिस को कई वीडियो दिए हैं, जिनमें टीचर और छात्र आपत्तिजनक स्थिति में दिख रहे हैं। पुलिस ने इसी के आधार पर मार्च 20205 में मामला दर्ज किया है।Haryana crime
अग्रिम जमानत रूकी: बता दे मामला दर्ज होते ही आरोपी टीचर ने अग्रिम जमानत भी लगाई थी, लेकिन सबूतों को देखते हुए कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया। इस समय टीचर फरार है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापे मारे जा रहे हैं। लेकिन वह मिल नहीं रही है। Haryana crime

















