
Haryana: धारूहेड़ पुलिस ने नाकाबंदी की जांच के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया, जो फरीदाबाद से चोरी हुई बाइक के साथ पकड़ा गया। आरोपी की पहचान मेवात के सिंगार निवासी सहकुल के रूप में हुई है।
पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जब सहकुल से बाइक के कागजात मांगे, तो वह कोई सही जवाब नहीं दे सका और बाइक के कागजात भी पेश नहीं किए।
पुलिस ने जब जांच की, तो पता चला कि यह बाइक 26 अगस्त 2024 को फरीदाबाद से चोरी हुई थी, और इसका मालिक डबुआ कालोनी निवासी सोनू है।
पुलिस ने बाइक को जब्त कर सहकुल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा किया जा सके।
कंपनी गेट के पास बाइक चोरी: धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाइवे स्थित हीरो मोटो कोर्प कंपनी के गेट के पास दिनदहाडे बाइक चोरी हो गई। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में आलियावास के रहने वाले मनजीत ने बताया कि वह दिशु इंटरनेशनल में बतौर सुपरवाइजर कार्यरत है।
वह किसी श्रमिक को हीरो कंपनी में भर्ती करवाने आया था। उसने अपनी बाइक कंपनी गेट पर खडी की थी। जब वह घर वापस जाने लगा तो वहां से उसकी बाइक गायब मिली। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।