अवैध हथियार को बेचने की फिराक में धूमता हुआ काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। सीआइए ने अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार करके उसके कब्जा से एक देशी पिस्टल व एक कारतूस बरामद किया है। गिरफतार किए गए आरोपी की पहचान गांव बधराणा निवासी कमल सिंह के रुप मे हुई है। पुलिस को मुखबर द्वारा सूचना मिली की बधराणा निवासी कमल अपराधी किस्म का लडका है तथा अवैध हथियार रखता है। जो अवैध देशी पिस्टल लेकर गांव बधराणा मे सुलखा टी प्वाईंट पर काले रंग की जिन्स पहने हुए खडा हुआ है। पुलिस ने जब रैड डाली तो पुलिस पार्टी को देखकर खेतो की तरफ भागने लगा तब पुलिस ने उस शक्स को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो कमल बताया। जब उस शक्स की तलाशी ली एक देशी पिस्टल व एक जिन्दा कारतूस मिला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी उपरोक्त को गिरफतार कर लिया है।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button