National News: दिल्ली पुलिस में ओफिसर बनना चाहता गैंगस्टर लगरपुरिया, जानिए कैसे बना अपराधी

30 करोड़ की चोरी व गैंगस्टर लगरपुरिया दस दिन रिमांड पर
हरियाणा: दिल्ली से सटे झज्जर जिले के कस्बा बहादुरगढ़ के गांव लगरपुर निवासी विकास 12वीं पास करने के बाद वह दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) के रामलाल कॉलेज में पढ़ने चला गया।
मगर, वर्ष 2009 में वह पढ़ाई के दौरान ही गैंगस्टर धीरपाल उर्फ काणा से इतना प्रभावित हुआ कि कॉलेज ड्रॉप आउट कर अपराध की दुनिया में उतर गया।

बडी खबर : जल्द ही चलाई जाएंगी 60 प्राइवेट ट्रेने! जानिए रूट और समय
8 साल से सिरदर्द बना
साल 2014 तक विकास हरियाणा के अलावा दिल्ली पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन चुका था। उसके आपराधिक रिकॉर्ड में 24 मामले दर्ज हो चुके थे। उसने दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक व्यापारी से 16 करोड़ रुपए की रंगदारी वसूल कर सनसनी फैला दी थी। बाद में उसे दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

VIKASH 2
10 दिन लिया रिमांड पर:
पूछताछ के दौारान डॉक्टर, IPS व गैंगस्टर के गठजोड़ की बात निकलकर सामने आई। विकास को दुबई से भारत डिपोर्ट किया गया। जिसके बाद कल उसे दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही गिरफ्तार कर लिया गया। वह गुरुग्राम में चोरी के केस में हरियाणा STF के पास 10 दिन के रिमांड पर है।

Weather Alert: हरियाणा के इन शहरो में इतनी ठंड, शिमला का मौसम भी हुआ फैल

16 साल की उम्र में पहली वारदात
महज 16 साल की उम्र में विकास ने चोरी की पहली वारदात की। इसके बाद मारपीट, छीनाझपटी की वारदातें करने लगा। साथ ही वह गैंगस्टर धीरपाल की गैंग में शामिल हो गया।
देखते ही देखते उसने दिल्ली और साथ लगते हरियाणा में एक बाद एक वारदातें करनी शुरू कर दी।

टिंकू और गप्पू की हत्या के बाद फैलाई सनसनी
शुरुआत में छोटे-मोटे अपराध करने वाला विकास लगरपुरिया वर्ष 2012 तक बढ़ा कुख्यात अपराधी बन चुका था। उसने अप्रैल 2012 में गैंगस्टर धीरपाल के दुश्मन टिंकू को घर में घुसकर गोलियों से छलनी कर दिया था।

Rewari News: 50 गांवों में बनेगे STP Plant, 3 करोड 60 लाख रुपये होगे खर्च
इसी साल उसने एक और बड़ी वारदात करते हुए गप्पू पहलवान को 20 गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया था। कहा जाता है कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले विकास ने गप्पू की गर्लफ्रेंड की रेकी की और जिस दिन गप्पू गर्लफ्रेंड से मिलने आया, उसी वक्त उसे मार दिया। अ

 

चोरी का बाद फिर सुर्खियों में आया
विदेश भागने के बाद 6 साल तक अपराध जगत में विकास लगरपुरिया गुमनाम बना रहा, लेकिन वर्ष 2021 अगस्त में फिर से उसकी एंट्री हुई और उसने ऐसी खलबली मचाई की पुलिस महकमे से लेकर चारों तरफ हड़कंप मचा दिया।

जिगरी दोस्त पुलिसकर्मी को भी वारदात में मिलाया
बताया जाता है कि विकास और खास दोस्त विकास गुलिया दोनों एक ही गांव लगपुर का रहने वाला है। विकास गुलिया पढ़ लिखकर दिल्ली पुलिस में भर्ती हो गया। विकास की तरफ लगरपुरिया भी पुलिस ऑफिसर बनना चाहता था, लेकिन इससे पहले ही वह अपराध की दलदल में फंस गया।