Firing in Hansi: स्कॉर्पियो गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग, जानिए कौन थे गाडी में सवार

Firing in Hansi: जाट आरक्षण के मामले में उम्र कैद सजा काट रहे दलजीत सिहाग पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। वह फिलहाल पैरोल पर आया हुआ था। वह अपने पांच साथियो के साथ स्कोर्पियो से जिला चूरु राजस्थान सिसाय से हांसी की तरफ आ रहे थे।

अहीर रेजिमेंट गठन: एक जूट हुए अहीर, रेवाडी में निकाली रैलीएक साथ दागी 20 गोलियां: दिल्ली नेशनल हाईवे पर गांव सिसाय और सैनीपुरा गांव के बीच फ्लाईओवर के नीचे बदमाशों ने स्कॉर्पियो गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बदमाशो ने एक साथ 20 से अधिक गोलिया दागी। गाडी में सिसाय गांव के दलजीत सिहाग सहित 5 लोग गाड़ी में सवार थे, जो गोली लगने से बुरी तरह से घायल हो गए।

 

घायलों को गंभीर हालत को देखेते हुए हिसार के सपरा अस्पताल में रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। दो गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी और इस दौरान बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायर किए। प्राथमिक जांच में मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा है।
DTP : इस इलाके की झुग्गियों पर चला बुलडोजर, लगातार 3 दिन चलेगा अभियान
दलजीत सिहाग जाट आरक्षण के मामले काट रहे हैं सजा
दलजीत पुत्र उदयवीर निवासी सिसाय जो जाट आरक्षण के मामले में उम्र कैद सजा काट रहा है जो इस समय पैरोल पर आया हुआ था। उनके साथ अमित पुत्र गुरदयाल निवासी खेड़ी चोपटा, दीपक पुत्र कृष्ण निवासी खेदड़, दीपक पुत्र सुरेंद्र निवासी चिड़ोद और राकेश पुत्र रावताराम निवासी कालवा जिला चूरु राजस्थान सिसाय से हांसी की तरफ आ रहे थे।

मुस्लिम लडकी से शादी: सड़क पर पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या
गांव सैनीपुरा के पास गाड़ी में सवार युवकों ने गोली चला दी सभी घायलों को नागरिक अस्पताल हांसी से हिसार सपरा अस्पताल में दाखिल है। अमित बूरा किसान आंदोलन में सक्रिय रहे थे और फिलहाल आप पार्टी में जिला संगठन मंत्री है।