धारूहेडा में कुत्ते भोंकने का विरोध करना पडा महंगा, कुत्ते के मालिक ने कर दी पिटाई
धारूहेडा: Dog पालने का शोक अब लोगों पर भारी पडता जा रहा है। दस दिन पहले कुत्तो की लडाई में दो परिवारो मे जमकर लाठी डंडे चले थे। वहीं एक बार फिर महेश्वरी में कुत्ते को भौकने को लेकर विवाद हो गया तथा कुत्ते के भोंकने का विरोध करने वाली की जमकर धुनाई कर दी।
Deadlift Championship: धारूहेडा के छह खिलाडियो ने जीते नौ अवार्ड-Best24News
सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला एटा के गांव नंगला सुंदर का रहने वाला ओमवार फिलहाल धारूहेड़ा के महेश्वरी स्थित गोयल कॉलोनी में किराये पर रहता है। रात को ओमकार अपनी पत्नी पूनम के साथ घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी गोयल कॉलोनी निवासी पवन कुमार अपने कुत्ते को घुमाता हुआ उसके घर के पास निकला।
Rewari Crime: Duty गई नर्स व दो बच्चों की मां फरार-Best24news
कुत्ता भोंकते हुए पूनम के पीछे दौड़ पड़ा। इस बीच ओमकार ने जब पवन को अपने कुत्ते को संभालकर रखने की बात कही। इसी बात को लेकर पवन ने ओमकार जमकर मारपीट की गई। इतना ही नहीं आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। ओमकार ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-6 थाना पुलिस ने आरोपी पवन कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
HSEB: शुल्क मिलेगा वापिस. . यहां करें अप्लाई-Best24news
कुत्तों की वजह से बड़े झगड़े : एक सप्ताह पहले भी धारूहेड़ा में दो कुत्तों की लड़ाई के चक्कर में दो परिवार आमने-सामने हो गए थे। लड़ाई दोनों कुत्तों के आपस में भोंकने से शुरू हुई और फिर आधा दर्जन लोगों के सिर फूट गए। इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे है। कई बार कुत्तों की वजह से बड़े झगड़े हो चुके है।