REWARI
Rewari News: धारूहेडा से लापता युवक तमिलनायडू से बरामद

धारूहेडा: चार दिन पूर्व मालपुरा से गायब हुआ युवक तमिलनायडू पहुंच गया। सूचना पाकर परिजन उसे लेने के लिए तमिलनायूड गए है। युवक वहां कैसे पहुंचा यह तो उसके आने के बाद ही पता चलेगा।
Rewari Crime: लापता व्यक्ति का शव पेड से लटका मिला-Best24News
गौरतलब है कि कस्बे के गांव मालपुरा से करीब 25 वर्षीय युवक अचानक गायब हो गया। युवक के गायब होने से घर मे अफरा तफरी मच गई। राजेश कुमार ने बताया कि उसका बेटा दीपक बिना बताए एक जून को सुबह 8 बजे गायब हो गया।
रेवाड़ी से सैकड़ों वैश्य बंधु हुए दिल्ली रवाना-Best24news
उन्होंने अपने पर उसे ढूढंने का प्रयास किया, लेकिन सुराग नहीं लगा था। तीन जून शाम को पता चला कि वह तमिलनायडू पहुंच गया है। राजेश ने बताया कि उसका छोटा भाई तमिलनायडू उसे लेने गया है।