Cyber crime: बार बार पुलिस की ओर से जागरूक करने के बावजूद लोग शातिरो को मोटा कमीशन कमाने के हथकंडो में फस रहे है। एक बार धारूहेड़ा में एक युवक शातिर ठगों ने टास्क व रेटिंग के बदले मुनाफा कमाने का लालच देकर एक युवक से 2 लाख रूप्ए फसा दिए।
Cyber Police Rewari ने बताया कि धारूहेड़ा रामजस नगर के रहने वाले विक्रांत अरोड़ा ने कहा कि 26 दिसम्बर को उसके वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया था। जिसमें टॉस्क व रेटिंग के बदले में घर बैठे पार्ट टाइम जॉब से मोटा मुनाफ कमाने का सुनहरा मौका दिया हुआ था।
लिंक खोलने के बाद वह शातिरों के भेजे एक एक टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ गया। उसके बाद उसे कुछ टास्क दिये गए, जिसे पूरा करने पर उसे मुनाफा भी मिला।
शातिरो ने टेलीग्राम ऐप से मैसेज देकर बताया कि अगर अगर आप खुद के पैसे इस टेलीग्राम ऐप में डालकर काम करोगो तो कमीशन ज्यादा मिलेगा। मोटा कमीशन मिलने के लालच मे उसने धीरे-धीरे कर 2 लाख रुपये लगा दिया।
जब उसने नगदी वापस निकालनी चाही तो उससे 1.50 लाख रूप्ए जाम करवाने की बता की। युवक ने बताया कि उसके बाद उसे ठगी का पता चला और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।