Dharuhera kidnep Victim arrested: थाना सेक्टर 6 धारूहेड़ा पुलिस ने यु़वक का अपहरण करके मारपीट कर जान से मारने का प्रयास करने के मामले में दो आरोपितो को काबू किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपितों की पहचान गांव गढ़ी अलावलपुर निवासी अमित सिंह व नवीन उर्फ हांडा के रूप में हुई है।
महेश्वरी निवासी अंकुर उर्फ मोनू पुत्र सतबीर ने शिकायत दी थी कि गत 09 जुलाई को वह, उसका भाई प्रदीप व मेरी मौसी का लडका देशराज तीनो अपनी मोटर साईकिल पर सवार होकर धारुहेडा गये थे। इसके बाद जब हम रात को वापिस गांव आ रहे थे तब एम-2 सोसाइटी के पास पीछे से एक सफेद रंग की ब्रेजा गाड़ी तेज गति से हमारी मोटर साईकिल के पास आकर रुकी।
उसमे से 3-4 आदमी उतरे और हमे पकड़ने का प्रयास करने लगे तभी हमने अपनी मोटर साइकिल भगा ली। इसके बाद ब्रेजा चालक ने दोबारा से स्पीड से गाड़ी भगाकर टक्कर मारकर जान से मारने का प्रयास किया। गाड़ी कि टक्कर से हम तीनो गिर गए जिससे हमे चोटे आई। इसके बाद उन लड़कों ने मुझे अपनी गाड़ी मे डाल लिया तथा गाडी मे मारपीट करते हुए साबी नदी पर ले गए तथा वहा पर मारपीट की।
पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने अमित व नवीन उर्फ को काबू करके अदालत में पेश किया, जहां उसे एक दिन रिमांड पर लिया हैं