Cyber crime: मैनेजर को पार्ट टाइम मोटी कमाई का लालच पडा महंगा, गांव दिए 16 लाख

मैनेजर को पार्ट टाइम मोटी कमाई का लालच पडा महंगा, गांव दिए 16 लाख
मैनेजर को पार्ट टाइम मोटी कमाई का लालच पडा महंगा, गांव दिए 16 लाख

Cyber crime : औद्योगिक कस्बा में साइबर ठगी नहीं थम रही। शातिर लोगो को किसी न किसी लालच का झांसा देकर चपत लगा ही देते है। हर बार नए नए हथकंडे अपनाए जा रहे है। एक बार फिर शातिरों ने धारूहेड़ा की कंपनी के मैनेजर को आन लाईन पार्ट जोब का झांसा देकर करीब 16 लाख रुपये चपत लगा दी।

जानिए क्या है मामला: सोनीपत जिले मूल निवासी निशांत उपाध्याय फिलहाल धारूहेड़ा की एक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। यहां एवलॉन रंगोली सोसाइटी में रहते हैं। निशांत उपाध्याय के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया, जो ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के बारे में था।Cyber crime

गुगल रिव्यू करने का दिया ऑफर : आरोपियों ने निशांत को गुगल रिव्यू करने का ऑफर दिया तथा इसके लिए उसके मोबाइल पर टेलीग्राम का लिंक भेजा। नौकरी का ऑफर देखकर मैनेजर उसके झांसे आ गया और फिर रिव्यू करना शुरू कर दिया। शुरूआत में उनके खाते में 20 से 50 प्रतिशत मुनाफा दिखाया गया।Cyber crime

CYBER CRIME 1

लालच के चलते निशांत ने 24 घंटे में करीब 15 बार में शातिर के खाते में 15,98,251 रुपये ट्रांसफर कर दिए। रकम ट्रांसफर करने के बाद भी निशांत के पास कोई पैसा वापस मुनाफे का संदेश नहीं आयाCyber crime

मामला दर्ज कर जांच शुरू: जब मैनेजर कोई मैसेज नहीं आया तो निशांत को शक हुआ तो उसने बदमाशों के नंबर पर कॉल की, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। बाद में उसे ठगी का एहसास हुआ। फिर पुलिस को शिकायत दी। साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।Cyber crime