Cyber crime: देश में साइबर ठगी के मामले नहीं थम रहे हैं आये दिन ठग नए नए हथकंडे अपना रहे है। एक बार फिर शातिरो ने रेलवे टिकट की रिफंड राशि केनाम पर दिल्ली पुलिस के एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी से 94 हजार रुपये चपट लगा दी।
साइबर पुलिस को दी गई शिकायत में आनंद नगर निवासी अरुण कुमार ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त हैं। उसने कुछ दिन पहले प्रयागराज जाने के लिए आईआरसीटीसी एप के माध्यम से 8 टिकट बुक की थी।
किसी कारण से चार मेंबरों का वहां पर जाने से इंकार कर दिया। इसी के चलते 4 टिकट 18 फरवरी 2025 को रद्द करवाने के लिए उन्होंने आईआरसीटीसी एप पर पैसे वापसी के लिए आवेदन किया था।
रिफंड की राशि नहीं मिलने पर तो उसने रिफंड हिस्ट्री में चेक किया तो वहां एक नंबर मिला। नंबर पर संपर्क करने पर कॉलर ने उसी नंबर से संपर्क करने को कहा, जिससे टिकट बुक किया गया था।
जिसने टिकट बुक की उनकी ओर से कॉल करने के बाद व्हाट्सएप पर फोन आया और एक फॉर्म डाउनलोड करने को कहा गया, जो डाउनलोड नहीं हुआ।
काफी देर बाद उसके पास फोन पे एप पर उनके ही नाम से पेमेंट का मैसेज आया और कुछ ही देर में उसके खाते से 94 हजार 165 रुपये कट गए। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं

















