Crime News: हरियाणा के रेवाड़ी पानी चोरी नही थम रही है। रेवाड़ी में नहरी पानी चोरी रोकने आई झज्जर सिंचाई विभाग टीम पर किसानों ने हमला कर दिया। इस हमले में सिचाई विभाग के 3 बेलदार घायल हो गए। तीनो घायलो को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल रेवाड़ी भर्ती करवाया गया है। Haryana Crime News
जानिए क्या है विवाद: हरियणा के झज्जर में सिंचाई विभाग के बेलदार रवि ने बताया कि सिंचाई विभाग मे बेलदार के पद पर कार्यरत है। वह 18 जून को करीब ललित (बेलदार), देवेन्द्र (बेलदार), हिमांशु (बेलदार), दिनेश (बेलदार) के साथ नहर को चेक करने गए। Crime News
कुछ किसान रेवाड़ी की सीमा में कुछ लोग पानी की चोरी पाइप लगाकर कर रहे थे। जब हमने उनको पानी की चोरी करने से रोका तो उन्होंने हमारे साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया। इतना ही जब वे उनके पाईप हटाने लगे तो उनके मोबाइल छीन लिए तथ मारपीट की।
पहुंची पुलिस: घायल बेलदारोंं ने 112 पर कॉल की। पुलिस आने से पहले जब 10-12 आदमी बाइकों पर सवार होकर आए और आते हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी।
रेवाड़ी के रोहड़ाई थाना पुलिस के जांच अधिकारी SI कपूर सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग के बेलदार रवि की शिकायत पर 6 लोगों को नामजद करते हुए Crime News

















