Haryana: रेवाड़ी के पांच टयूबवलों से केबल चोरी

Thana Dhr

Haryana:  कस्बे में केबल चोर गिरोह सक्रिय हो रहा है। एक बार फिर डूंगरवास से एक ही रात में पांच किसानो के खेतों से बिजली की केबले चोरी कर ले गए। जब सुबह किसान खेतों में पहुंचे तो चोरी का पता चला।

थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में सरपंच ​विपिन कुमार ने चोरो ने रामजस के खेत से सोलर पेनल के साथ लगी केबल चोरी कर ले गए। कुछ देर बाद पता चला कि चोरों ने किसान देशराज व सज्जन के खेत से सोलर पैनल से केबल चोरी की है Haryana

। इतना ही चोर डूंगरवास से ही निहाल व मास्टर दिनेश के खेत से भी केबल चोरी कर ले गए। सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Haryana