Bulldozer Action: जिला नगर योजनाकार विभाग ने शुक्रवार को धारूहेड़ा के नंदरामपुर बास रोड पर करीब पांच एकड़ जमीन में विकसित की जा रही अवैध काॅलोनियों में निर्माण तोड़े। टीम के पहुचते ही अफरा तफरी मच गई।
डीटीपी मंदीप सिहाग ने बताया कि गांव मसानी के पास बिना अनुमति के 5 एकड़ में 5 डीपीसी व एक चारदीवारी व बनाए गए मार्ग को तोड दिया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। इसी के चलते प्लाट मालिकों आवाज दब रह गई
पिछले कई माह से जिला नगर योजनाकार अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। अवैध निर्माणों पर तोड़फोड की कार्रवाई की जा रही है। जिला नगर योजनाकार ने आमजन से अनुरोध किया है कि नियंत्रित क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करे तथा प्लाॅट खरीदने से पहले काॅलोनी की वैधता बारे सुनिश्चित करें।
किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें। उन्होंने बताया कि अवैध काॅलोनी काटने वाले प्रापर्टी डीलर आमजन को सब्जबाग दिखाकर खाली भूमि पर प्लाॅट बेच देते हैं।
—

















